Digital marketing in Hindi
दोस्तों कहीं ना कहीं आप ने जरूर सुना होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है। तो दोस्तों तुम्हारा भाई🥰 सिंपल एंड सरल भाषा में बताएगा कि डिजिटल मार्केटिंग आखिर क्या है ठीक है😉 दोस्तों तो चलिए फटाफट😂 देख लेते हैं।
मार्केटिंग का मतलब है दोस्तों की अपने जो प्रोडक्ट है उसको बहुत सारे लोगों तक बताना । 😊जैसे कि दोस्तों आपने कोई भी प्रोडक्ट बनाया है या फिर आपका कोई प्रोडक्ट है तो उसको बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए या फिर उनको बताने के लिए हम मार्केटिंग 😊करते हैं।
मार्केटिंग भी दोस्तों बहुत प्रकार की होती है एक ऑफलाइन मार्केटिंग होती है एक ऑनलाइन मार्केटिंग होती है
दोस्तों ऑनलाइन मार्केटिंग ही डिजिटल मार्केटिंग होती है।
दोस्तों जिस माध्यम से आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग हो रही है। अगर यह माध्यम कुछ गैजेट से रिलेटेड है तो ऑनलाइन मार्केटिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग होती है।
जैसे कि दोस्तों किसी प्रोडक्ट को युटुब के थ्रू बहुत सारे लोगों तक पहुंचाना है यह एक प्रकार की ऑनलाइन मार्केटिंग या फिर डिजिटल मार्केटिंग है।🙄
ऑफलाइन मार्केटिंग में दोस्तों हम क्या करते हैं अपने प्रोडक्ट को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्चे😅 छपवाते हैं। और दोस्तों इन परचो 😜 को हमें जगह जगह लगाते हैं ताकि लोग इन्हें देखें और प्रोडक्ट खरीदे।🤗
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को करने के लिए भी बहुत सारे साधन है जैसे कि ईमेल मार्केटिंग , यूट्यूब मार्केटिंग, ब्लॉगिंग के थ्रू मार्केटिंग। 🔥
आशा करता हूं दोस्तों आपको कुछ कुछ समझ में आ चुका होगा सिंपल एंड सरल भाषा में की डिजिटल मार्केटिंग होती क्या है। दोस्त मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए टाटा 😊