PUBG क्यों हुआ Ban?
दोस्तों😊 हाल ही मे government ने PUBG को Ban क्यों कर दिया? अगर नहीं पता तो तुम्हारा भाई बता देता है यार कहां दिक्कत है😀
ये आप सभी जानते होंगे कुछ समय से India और China के बीच border तनाव चल रहा है और इसके चक्कर में हमारे बहुत से जवान शहीद भी हो गए है. अभी Border पर तनाव बना हुआ है ऐसे में China वाले हमारे देश के लोगो का data चुरा कर उसका गलत उपयोग ना करे इसके लिए भारत सरकार ने फैसला लिया है की जितने भी Chinese app है उन्हें इंडिया में Ban किया जायेगा और PUBG जिसका publisher एक Chinese company ‘Tencent’ हैं. इसलिए इसे बैन किया गया है. 👌
अब बात करते हैं दोस्तों Pubg के अलावा कौन सा गेम है जो लोग खेलेंगे अभी जो मार्केट में At a Time चल रहा है वह है Free Fire . तो ज्यादातर लोग Free Fire ही खेलेंगे और भी बहुत सारे ऐप्स है दोस्तों जो Pubg की जगह खेलें जाएंगे😀
1. FREE FIRE😉
दोस्तों Free Fire Garena के Singapore की company है जो की PC और Mobile game development और publishing का काम करती है और Free Fire इसी का game है. Garena free fire अभी तक केवल Android पर 500,000,000+ लोगो ने download किया है और इसके बारे में एक बात जानकर आपको हैरानी होगा की यह 2017 में ही launch हुआ है. बस कुछ समय में इसने PUBG जैसे ही popularity हासिल कर लिया है अभी लगातार इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है Pubg से ज्यादा लोग Free Fire खेलना पसंद करते हैं और India में यह जरूर PUBG को replace कर सकता है.
2.Fortnite 👍
एक royal action और adventure game है जिसे एक American company epic game ने बनाया है और यही इसका publisher भी है. Fortnite आपको Mobile और online दोनों तरह से मिल जायेगा . एक साल के अंदर 125 million से ज्यादा download हो गया था.
3. COD GAME 👌
दोस्तों यह गेम पब्जी जैसा आनंद देगा यह 2003 में रिलीज हुआ था प्ले स्टोर पर। बहुत बढ़िया गेम है यह भी।