Phone से youtube चैनल पर 1M सब्सक्राइबर कंप्लीट करें।
हेलो दोस्तों क्या हाल-चाल है सारा के। आशा करता हूं सारे मौज ले रहे होंगे ठीक-ठाक होंगे ,दोस्तों जैसा कि आपने टाइटल देख लिया है कि हम बात करने वाले हैं फोन से यूट्यूब चैनल पर 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स कैसे कंप्लीट करें दोस्तों यह बात बिल्कुल सच है कि फोन से 1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो सकते हैं ठीक है
फोन में होना क्या चाहिए
नंबर 1 इंटरनेट
नंबर 2 बढ़िया कैमरा
नंबर 3 एंड्राइड मोबाइल
इसके अलावा दोस्तों आपके पास एक खुद का आइडिया होना चाहिए जो यूट्यूब पर सबसे अलग हो और पेसेंस।
दोस्तों आज किस सन में यूट्यूब पर काम करने के लिए किसी लैपटॉप की जरूरत नहीं है सब कुछ फोन से ही हो जाता है एडिटिंग के लिए भी मै फोन का इस्तेमाल करता हूं। वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए भी फोन का इस्तेमाल करता हूं। ।
आप भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं यूट्यूब के लिए। इसके अलावा दोस्तों हमें चाहिए एक Green स्क्रीन, ट्राइपॉड और दोस्तों एक माइक बढ़िया सा। ठीक है दोस्तों। इसके अलावा दोस्तों हमें कुछ नहीं चाहिए बस हमारा काम रह गया मेहनत करने का। अब हमें यूट्यूब पर काम करना है और जब तक कामयाबी ना मिले लगातार लगे रहना है।
बहुत सारे यूट्यूबर दोस्तों फोन का इस्तेमाल करके ही लाखों सब्सक्राइबर करते हैं। बल्कि दोस्तों लाखों से भी ऊपर मिलियन में सब्सक्राइबर हो चुकी है वह भी सिर्फ फोन से। दोस्तों हम भी ऐसा कर सकते हैं।
युटुब पर वीडियो अपलोड करने से पहले
important Massage
1) दोस्तों हम सब जिस भी टॉपिक पर वीडियो अपलोड करते हैं उससे पहले हमें उसके बारे में टोटली जानकारी होनी चाहिए ठीक है । हमें वीडियो बनाने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए । क्योंकि दोस्तों आधा अधूरा ज्ञान बहुत ज्यादा खतरनाक होता है इसीलिए पूरा ज्ञान ले ले 😄
2) दोस्तों सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है जब तक हम नहीं सीखेंगे तब तक काम नहीं चलने वाला कहने का मतलब है दोस्तों की जितना ज्यादा हम सीखते हैं उतना ज्यादा आगे बढ़ेंगे और उतना ही ज्यादा अप्लाई करेंगे। हमें एडिटिंग कैसे करनी है वीडियो बनाने से पहले दोस्तों जरूर आनी चाहिए।
3) दोस्तों वन मिलियन सब्सक्राइबर करने के लिए हमें टारगेट सेट करना चाहिए। छोटे-छोटे टारगेट बनाना बहुत ही जरूरी है, जिससे हम उन टारगेट को कंप्लीट करके उस हाई लेवल के टारगेट तक पहुंच सके । तो दोस्तों वहां तक पहुंचने के लिए मुझे पहले छोटे-छोटे टारगेट को कंप्लीट करना पड़ेगा . Example के तौर पर दोस्तों मान कर चलते हैं मुझे 1 महीने के अंदर मेरे हजार सब्सक्राइबर कंप्लीट करनी है। यह मेरा एक छोटा सा टारगेट है तो आपको भी दोस्तों ऐसे टारगेट सेट करना होगा और उसके लिए काम करना पड़ेगा। . तभी दोस्तों हमें वन मिलियन तक पहुंच पाएंगे।