Cash Cao चैनल क्या है। कैसे Channel को बनाया जाए |
सबसे पहले तुम्हारा भाई बता देता है यार 😄 कि Cash Cao चैनल क्या होते हैं .
दोस्तों बहुत सारे मेरे भाइयों ,दोस्तों की प्रॉब्लम रहती है कि यार youtube पर काम जरुर करना है, ठीक है । लेकिन यार अपना फेस नहीं दिखाना तो दोस्तों कोई दिक्कत वाली बात नहीं है😊 ,आप बिना Face दिखाए भी youtube चैनल पर काम कर सकते हो और फेसिंग कैमरा दिखाकर कमाने वाले youtuber से भी ज्यादा Earning कर सकते हो। 🤑
दोस्तों youtube पर दो तरह के चला होते हैं एक जिसमे फेस दिखाया जाता है और दूसरा दोस्तों जिसने सिर्फ वॉइस वॉइस होती है चेहरा नहीं दिखाते। दोस्तों जिसमें सिर्फ वॉइस वॉइस Hoti है उसी चैनल को है हम Cash Cao channel बोलते हैं.🤫 और दोस्तों एक अच्छी बात यह है कि Cash Cao Channel में Earning बहुत ज्यादा होती है । 🤑👌
और दोस्तों एक Andi Si 😂बात बता देता हूं Yaar कि ek दोस्त hai मेरा जिसको मैंने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा है तो वह Dealiy पोस्ट डालता है जिसमें वह बताता है कि उसके 20 से भी ज्यादा Cash Caw channel है. किसी भी Channel में Face नहीं दिखाता | और दोस्तों सभी चलो से अच्छी खासी Earning भी करता है . अब आप सोच रहे होंगे कि वह 20 चैनल को कैसे Maintain करता hoga .तुम्हारा भाई यहां पर एक बात क्लियर कर देता है कि उस भाई ने सबसे पहले ek Cash Cao चैनल बनाया। उस पर काम किया जब उस चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो गए तब भाई ने दूसरे channel को Start Kiya । इस प्रकार दोस्तो वह Channel पर काम करता गया. अब उसके दोस्तों 20 से भी ज्यादा Cash Cao YouTube चैनल है और एक Team बना रखी है, जो उसके लिए काम करती है। इस प्रकार दोस्तों आप भी एक ऐसा Cash Cao Channel बना सकते हो अगर आपको फेस नहीं दिखाना तो ।
Cash Cao Channel बनाने के फायदे-😊
1. अपना चेहरा नहीं दिखाना पड़ता।
2. Earning अच्छी खासी हो जाती है।
3. एक दिन में दो से तीन वीडियो अपलोड कर सकते हो।
आशा करता हूं दोस्तों कि आपको अच्छे तरीके से समझ में आ गया होगा कि Cash cao चैनल क्या होता है।
THanku 💞